हरिद्वा हर की पौड़ी पर पूजन कर भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस ने किया शुभारंभ हर विधानसभा में केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को गिराने का करेगी कार्य
हरिद्वार में हरकीपौड़ी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन से हो गया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हरकीपौड़ी पर गंगा पूजन करके इस यात्रा का आगाज किया है यह यात्रा सभी विधानसभाओं में जाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाएगी।
हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने करण माहरा ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराधों ने देश के आम आदमी की कमर तोड़ दी है ऐसे में कांग्रेस अब चुप बैठने वाली नहीं और भाजपा को जवाब देना ही होगा उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत भी अपनी सरकार पर निशाना साध रहे हैं लिहाजा सरकार की नाकामियों का अंदाजा लगाया जा सकता है।