दिल्ली में श्रद्धा की हत्या करने वाले उसके कथित प्रेमी आफताब को फांसी देने की मांग हो रही है. रुड़की में इस हत्याकांड के खिलाफ एबीवीपी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.
रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लव जिहाद की मानसिकता रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
रुड़की: उत्तराखंड में भी दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड के खिलाफ चिंगारी सुलगने लगी है. दिल्ली में हुई युवती की हत्या के विरोध में मंगलवार की देर शाम को रुड़की में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए विरोध रैली भी निकाली.
बता दें कि दिल्ली में लिव-इन रिलेशन में रहने वाली युवती की हत्या के मामले में उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गया है. दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड के खिलाफ चिंगारी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भी भड़क चुकी है. हरिद्वार जिले के रुड़की में मंगलवार की देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की. इन लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए ऐसी मानसिकता रखने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सरेआम फांसी देने की मांग की है
बताते चलें कि रुड़की के सिविल लाइन स्थित लक्ष्मी नारायण घाट पर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधु ने कहा आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े करके कई इलाकों में फेंक दिये. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद की मानसिकता के खिलाफ विरोध रैली निकाली. रैली गंगा ब्रिज, नारायण मंदिर के पास सिविल लाइन पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही इस प्रकार की घटनाओं का शिकार हो रही बेटियों को न्याय दिलाने के लिए भारत सरकार से कठोर कानून बनाने की भी मांग की, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.
श्रद्धा हत्याकांड क्या है: दिल्ली के छतरपुर में 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने बर्बरता की हदें पार कर दीं. उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर (28) की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरी से शव के करीब 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे और दो माह में इन टुकड़ों को एक-एक कर महरौली के जंगल में फेंकता रहा. आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार किया जा चुका है.