रामनगर में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की तैयारी में जुटा वन महकमा।

उत्तराखंड

रामनगर क्षेत्र व आसपास के इलाकों में वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ अब वन विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है मामले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है इसके साथ ही कुछ लोगों द्वारा वन भूमि पर कब्जा करने की तैयारी की जा रही है उन्होंने कहा कि वन भूमि पर अवैध कब्जा हटाने के साथ ही भविष्य में वन भूमि पर कब्जा करने वालों को रोकने के लिए विभाग द्वारा रणनीति बनानी शुरू कर दी गई है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में डीएफओ का हाल ही में पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि वन भूमि पर अवैध कब्जा एवं अवैध खनन रोकना उनकी प्राथमिकता है उन्होंने कहा कि इसके लिए एक रणनीति बनाकर विभाग अतिक्रमणकारियों एवं अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

 

Social Media Share