आमित शाह ने कहा जवानों की मौजूदगी से भारत की एक इंच भूमि पर कोई कब्जा संभव नहीं

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

(home Minister) गृह मंत्री ने कहा देश की 130 करोड़ जनता पूरे दिल से वीर जवानों के त्याग, बलिदान, साहस और शौर्य का सम्मान करती है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा, जब तक हमारे आईटीबीपी (ITBP) और सेना (Army) के जवान सीमा पर तैनात हैं, तब तक भारत की एक इंच भूमि पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता। देश की 130 करोड़ जनता पूरे दिल से वीर जवानों के त्याग, बलिदान, साहस और शौर्य का सम्मान करती है।

उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार को भारत तिब्बत सीमा (Tibetan border) पुलिस (आईटीबीपी) के 62वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शाह ने कहा, देशवासी जब दीपावली के अवसर पर अपने घर में दिया जलाते हैं, तब वे एक दिया सीमा पर तैनात हमारे वीर जवानों के लिए भी जलाते हैं। देश की जनता चैन की नींद सोती है, क्योंकि हमारे वीर जवान अपने जीवन के स्वर्णिम वर्ष सरहद पर देश की सुरक्षा के लिए समर्पित करते हैं।

सीमांत गांव खाली हो गए तो सरहदों की रक्षा करना हो जाएगी बड़ी चुनौती : शाह ने कहा कि सीमांत (प्रथम गांव) खाली हो गए तो सरहदों की रक्षा करना बहुत बड़ी चुनौती हो जाएगी। लिहाजा जरूरी है कि देश के इन प्रथम गांवों में विश्वस्तरीय सुविधाएं हों।

इसके लिए उन्होंने वाइब्रेंट योजना में अवस्थापना विकास को आईटीबीपी को नोडल एजेंसी बनाने की बात कही। गृह मंत्री ने कहा कि हाल ही में पीएम मोदी ने वाइब्रेंट विलेज प्रोजेक्ट के माध्यम से एक नए कांसेप्ट को देश के सामने रखा है। पहले सीमा पर स्थित गांव को देश का अंतिम गांव कहा जाता था, लेकिन पीएम मोदी ने वहां जाकर कहा कि यह अंतिम नहीं, बल्कि देश का पहला गांव है।

सीमा पर बसे गांवों की आबादी को न केवल वहां रोकने, बल्कि उसमें वृद्धि करने और वहां देश के अन्य हिस्सों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम बनाया है।

(Home Minister) The Home Minister said that the 130 crore people of the country wholeheartedly respect the sacrifice, sacrifice, courage and bravery of the brave soldiers.

Union Home Minister Amit Shah said, as long as our ITBP and Army personnel are deployed on the border, no one can capture even an inch of India’s land. The 130 crore people of the country wholeheartedly respect the sacrifice, sacrifice, courage and bravery of the brave soldiers.

Shah, who arrived as the chief guest at the 62nd Foundation Day celebration of the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) in Dehradun, Uttarakhand on Friday, said, when the countrymen light a lamp in their homes on the occasion of Diwali, then they keep one lamp on the border. They also burn for our brave soldiers deployed. The people of the country sleep peacefully because our brave soldiers dedicate the golden years of their lives for the security of the country on the borders.

If the frontier villages become vacant, protecting the borders will become a big challenge: Shah said that if the frontier (first villages) become vacant, protecting the borders will become a big challenge. Therefore, it is important that these first villages of the country should have world class facilities.

For this, he talked about making ITBP the nodal agency for infrastructure development in the Vibrant Scheme. The Home Minister said that recently PM Modi has presented a new concept to the country through the Vibrant Village Project. Earlier the village situated on the border was called the last village of the country, but PM Modi went there and said that it is not the last but the first village of the country.

Vibrant Village Program has been created with the aim of not only controlling the population of villages situated on the border, but also increasing it and providing facilities there like other parts of the country.

 

Credit by Amar Uajala

Social Media Share