रामनगर (नैनीताल)। सीतावनी जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित किए जाने के विरोध में जिप्सी चालकों, स्वामियों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर जिप्सी स्वामियों ने नारेबाजी कर वन विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया।
इधर, कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में मरचूला में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन सौंपकर सीतावनी जोन में सभी जिप्सियों के संचालन की अनुमति देने की मांग की।
जिप्सी स्वामियों के आंदोलन की वजह से सीतावनी जोन में जिप्सियों का संचालन सातवें दिन भी पूरी तरह बंद रहा। धरने पर ललित नेगी, नूर खान, हनी, मुजाहिद, इरशाद, नासिर, अजीम, जीतू, जयपाल, पंकज, जगत बैठे। उधर, जिप्सी स्वामियों के प्रतिनिधि मंडल ने मरचूला महाशीर फिसिंग कैंप में कौतिक उत्सव में शामिल होने आए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को सौंपे ज्ञापन में जिप्सी स्वामियों ने कहा है रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने जिप्सी संचालन सीमित कर दिया है। इससे पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है। जिप्सी स्वामी और चालक सीतावनी जोन से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।
उन्होंने पर्यटन मंत्री से सीतावनी जोन को सभी जिप्सियों के लिए खोले जाने की मांग की। कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तो रामनगर वन प्रभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जिप्सी स्वामियों ने बताया कि पर्यटन मंत्री ने उनकी मांग पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, ललित सिंह नेगी, संतोष पपनै, अंजार, राजीव यादव, मनोज पांडेय, हरीश, शकील अहमद, राजेंद्र बिष्ट, शिशुपाल आदि मौजूद रहे।