हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के खानपुर थाना पुलिस ने एक 5000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड क्राइम

हरिद्वार, 22 दिसंबर । जनपद हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के खानपुर थाना पुलिस ने एक 5000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम पंकज पुत्र रायबहादुर है जो यूपी के बिजनौर जिले का निवासी है।

आरोपित पर खानपुर थाने में धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बदमाश 2 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। बीती रात खानपुर थाना पुलिस ने यूपी के बिजनौर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लगातार वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। इसी क्रम में खानपुर थाना पुलिस ने भी बीती रात यूपी के बिजनौर में दबिश देकर 5 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चकमा देकर आरोपित पिछले 2 सालों से लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Social Media Share