उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्तियों को आगे बढ़ाने के साथ ही उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी रोक दी है। अ

उत्तराखंड शिक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्तियों को आगे बढ़ाने के साथ ही उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी रोक दी है। अब नई तिथियों के हिसाब से आयोग दोबारा एडमिट कार्ड का लिंक जारी करेगा।

दरअसल, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 22 जनवरी को प्रस्तावित थी, जिसके एडमिट कार्ड जारी हो गए थे।

इसी प्रकार, पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी के बीच प्रस्तावित थी। इसके भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। मंगलवार को आयोग ने बैठक कर फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा को नौ अप्रैल और पीसीएस मुख्य परीक्षा की नई तिथि 23 से 26 फरवरी तय कर दी।

बुधवार को आयोग ने वेबसाइट से इन दोनों भर्तियों के एडमिट कार्ड के लिंक भी हटा दिए। फिलहाल कोई भी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेगा। अब आयोग नई तिथियों के हिसाब से दोबारा एडमिट कार्ड जारी करेगा।

Social Media Share