मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली जिले के जोशीमठ में आई आपदा के लिए एक बार फिर हरिद्वार जिला प्रशासन ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं

उत्तराखंड हरिद्वार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चमोली जिले के जोशीमठ में आई आपदा के लिए एक बार फिर हरिद्वार जिला प्रशासन ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं। हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने आज 5 ट्रकों में राहत सामग्री रवाना की है जिसमें पीड़ितों के लिए कंबल, खाने पीने का सामान इत्यादि शामिल है साथ ही जिन लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है उनके लिए विशेष राहत सामग्री रवाना की गई है जिससे पीड़ित लोगो को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

जोशीमठ में आई आपदा के बाद जहां स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वही सरकार और प्रशासन पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है उसी को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी ने आज ढाई हजार फूड्स के पैकेट और कंबल रोजमर्रा से जुड़ी चीजों को जोशीमठ पीड़ितों के लिए रवाना किया है।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया 25 दिन पूर्व जोशीमठ के लिए राहत सामग्री रवाना की गई थी उसी क्रम में आज रवाना की गई राहत सामग्री में ढाई हजार फूड के पैकेट है रोजमर्रा के जो समान होते हैं जिन चीजों की आवश्यकता होती है वह सब सामान इन में उपलब्ध है और 550 सौ कंबल रवाना किए गए हैं जो नए घर वहां बनाए गए हैं और जिन लोगों को वहां शिफ्ट होना है उनको शुरुआती दौर में कोई दिक्कत ना हो इसी को देखते हुए राहत सामग्री रवाना की गई है।

Social Media Share