कवि डॉ. कुमार विश्‍वास रविवार को भगवान बद्री विशाल और बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचे

उत्तराखंड पर्यटक

कवि डॉ. कुमार विश्‍वास बद्रीविशाल और बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे, गंगा मैया की शरण में रहे शाम को

कवि डॉ. कुमार विश्‍वास रविवार को भगवान बद्री विशाल और बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले चमोली में बदरी विशाल के दर्शन किए।

इसके बाद रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। इस दौरान खानपुर के विधायक उमेश कुमार भी उनके साथ रहे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बताया कि कुमार विश्‍वास सुबह 11 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। विधायक उमेश कुमार के साथ कुमार विश्‍वास सुबह केदारनाथ हेलीपैड पर उतरे, जहां बीकेटीसी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

 

बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद कुमार विश्‍वास बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। वह दोपहर 1 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। वहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्‍वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की। इसके बाद उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए। उन्‍होंने अपने चुटीले अंदाज में कहा, ”भगवान सब कुछ देखता है, मनुष्य कुछ नहीं देखता। मैं पहले जो था, ईश्‍वर की कृपा से दोबारा वही बन गया हूं। बदरीनाथ धाम आकर काफी खुश महसूस कर रहा हूं।”

 

दोपहर 1 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की। इसके बाद उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए। वहीं, अपने चुटीले अंदाज में कहा कि भगवान सब कुछ देखता है। मनुष्य कुछ नहीं देखता। मैं पहले जो था, ईश्वर की कृपा से दोबारा वही बन गया हूं। बदरीनाथ धाम आकर काफी खुश महसूस कर रहा है। वहीं, कुमार विश्वास ने अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें सूर्योदय हो रहा है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, एक पहाड़ी सुबह, जय बदरी विशाल । वहीं, आज शाम हरिद्वार हर की पैड़ी पर कुमार विश्वास गंगा आरती में शामिल हुए। ”

 

Poet Dr. Kumar Vishwas reached Badrivishal and Baba Kedarnath and stayed in the shelter of Mother Ganga in the evening.

Poet Dr. Kumar Vishwas reached Uttarakhand on Sunday to visit Lord Badri Vishal and Baba Kedarnath. He first visited Badri Vishal in Chamoli.

After this, reached Rudraprayag and took blessings of Baba Kedar. During this period, Khanpur MLA Umesh Kumar also remained with him. Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee (BKTC) said that Kumar Vishwas reached Kedarnath Dham at 11 am. Kumar Vishwas along with MLA Umesh Kumar landed at Kedarnath helipad in the morning, where BKTC members welcomed him. After this he had darshan of Baba Kedar. After the darshan, he also took photographs with the people.

After seeing Baba Kedarnath, Kumar Vishwas left for Badrinath Dham. He reached Badrinath Dham at 1 pm. There Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee Vice President Kishore Panwar welcomed him. He also met Rawal Ishwar Prasad Namboodiri of Badrinath Dham. After this he saw Badri Vishal. He said in his cheeky style, “God sees everything, man sees nothing.” By the grace of God, I have become the same again as I was before. I feel very happy after coming to Badrinath Dham.”

Reached Badrinath Dham at 1 pm. Where Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee Vice President Kishore Panwar welcomed him. He also met Rawal Ishwar Prasad Namboodiri of Badrinath Dham. After this he saw Badri Vishal. At the same time, he said in his cheeky style that God sees everything. Man sees nothing. By the grace of God, I have become the same again as I was before. Feeling very happy after coming to Badrinath Dham. Meanwhile, Kumar Vishwas has shared a photo on his X account. In which sunrise is taking place. He wrote in the caption of the photo, A mountainous morning, Jai Badri Vishal. At the same time, this evening Kumar Vishwas participated in Ganga Aarti at Haridwar Har Ki Paidi.

 

Credit by समाचार नामा

Social Media Share