हरिद्वार लोकसभा सीट को कांग्रेस अपने कब्जे में करने के लिए कर रही प्रयास

उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

उत्तराखंड में हरिद्वार लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि देश में सबकी नजर इस लोकसभा सीट पर बनी रहती है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस काबिज रही हैं.

मौजूदा समय में हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक हैं.

हरिद्वार लोकसभा सीट को कांग्रेस अपने कब्जे में करने के लिए हर प्रयास कर रही है. इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सांसद रह चुके हैं और इस बार भी अपनी किस्मत हरिद्वार से आजमाना चाहते हैं. इसके लिए लगातार हरिद्वार के कई इलाकों में हरीश रावत दौरे कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ कार्यकर्ताओं ने एक अलग ही मांग उठानी शुरू कर दी है.

 

प्रियंका गांधी के हरिद्वार से लड़ने की मांग

हरीश रावत के अलावा यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं जिसके चलते यह सीट असमंजस में फंसी हुई है. क्योंकि दो बड़े नेताओं की लड़ाई में कहीं एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर काबिज न हो जाए इसके डर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब यहां से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग की है. कांग्रेस के कई कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा हरिद्वार से चुनाव लड़ें.

हरीश रावत ने क्या कुछ कहा?

प्रियंका गांधी को लेकर कई कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि उन्हें हरिद्वार से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि फिलहाल उत्तराखंड में एक भी महिला चेहरा कांग्रेस के पास मौजूद नहीं है. हरिद्वार से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाए जाने को लेकर कई कार्यकर्ता लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. वहीं हरीश रावत का कहना है कि यह फैसला हाईकमान को लेना है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. हमें जहां से आदेश होगा हम वहां से चुनाव लड़ने जाएंगे. हाईकमान जिसे चाहे उसे टिकट दे सकता है.

प्रियंका गांधी डाल सकती हैं असर?

प्रियंका गांधी अगर हरिद्वार से चुनाव लड़ती हैं तो न केवल हरिद्वार बल्कि गढ़वाल की कई सीटों पर प्रभाव डालेंगी. टिहरी लोकसभा और उत्तर प्रदेश की कई लोकसभा सीटों पर चुनाव के समय प्रियंका गांधी प्रभाव डाल सकती हैं. बहरहाल, ये तो अभी भविष्य के गर्भ में है कि हरिद्वार से कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी.

हालांकि, प्रियंका गांधी को लेकर जिस तरह से आवाज उठने लगी है उससे साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अब कार्यकर्ता नहीं चाहते कि कांग्रेस किसी भी हाल में चुनाव में हार का सामना करे क्योंकि कुछ नेताओं की आपसी लड़ाई के चलते कांग्रेस को कई बार विधानसभा से लेकर लोकसभा तक हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कार्यकर्ता चाहते हैं कि कोई बड़ा चेहरा यहां से आकर चुनाव लड़े ताकि नेताओं की आपसी लड़ाई में कांग्रेस का नुकसान न हो.

 

Haridwar Lok Sabha seat in Uttarakhand is considered very important because everyone’s eyes in the country remain on this Lok Sabha seat. BJP and Congress are in control of Haridwar Lok Sabha seat.

 

At present, Bharatiya Janata Party MP from Haridwar, Ramesh Pokhriyal is Nishank.

Congress is making every effort to capture the Haridwar Lok Sabha seat. Former Congress Chief Minister Harish Rawat has been MP from this Lok Sabha seat and this time too he wants to try his luck from Haridwar. For this, Harish Rawat is continuously touring many areas of Haridwar, but now some workers have started raising a different demand.

Priyanka Gandhi’s demand to contest from Haridwar

Apart from Harish Rawat, veteran Congress leader Harak Singh Rawat also wants to try his luck from here, due to which this seat is stuck in confusion. Because of the fear that Bharatiya Janata Party may once again capture this seat in the fight between two big leaders, Congress workers have now demanded Priyanka Gandhi to contest elections from here. Many Congress workers want Priyanka Gandhi Vadra to contest elections from Haridwar.

 

What did Harish Rawat say?

Regarding Priyanka Gandhi, many workers are demanding that she should contest elections from Haridwar because at present Congress does not have a single female face in Uttarakhand. Many workers are continuously posting on social media regarding Priyanka Gandhi contesting elections from Haridwar. Whereas Harish Rawat says that it is up to the high command to decide who will contest the elections from where. We will go to contest elections from wherever we are ordered. The high command can give ticket to whoever it wants.

 

Can Priyanka Gandhi make an impact?

If Priyanka Gandhi contests elections from Haridwar, she will influence not only Haridwar but many seats in Garhwal. Priyanka Gandhi can have an impact during the elections in Tehri Lok Sabha and many Lok Sabha seats of Uttar Pradesh. However, it is still in the future as to who Congress will make its candidate from Haridwar.

However, the way voices have started being raised regarding Priyanka Gandhi, it is clearly visible that now the workers do not want Congress to face defeat in the elections under any circumstances because due to infighting among some leaders, Congress has faced defeat many times. Have faced defeat from Assembly to Lok Sabha. In such a situation, the workers want that some big face should come from here and contest the elections so that Congress does not suffer loss in the infighting among the leaders.

Credit by  ABP न्यूज़

Social Media Share