कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टेंशन बढ़ेगी ?

उत्तराखंड मनोरंजन

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टेंशन बढ़ेगी ? महाराज ने उत्तराखंड सरकार के सामने एक मांग रखी है। कहा है कि उत्तराखंड में नौकरशाहों की एसीआर लिखने का अधिकार मंत्रियों को मिलना ही चाहिए।

उन्होंने कहा, ग्राम पंचायत अधिकारियों का फंक्शनल मर्जर किए जाने का मुद्दा भी वे जल्द ही कैबिनेट में उठाएंगे।

मंगलवार को अपने आवास में मीडिया से बातचीत में महाराज ने कहा कि यूपी, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों में मंत्रियों को नौकरशाहों की एसीआर लिखने का हक है तो यह उत्तराखंड में क्यों नहीं हो सकता? स्वाभाविक है कि मंत्रियों को यह अधिकार मिलने के बाद नौकरशाह मनमानी नहीं कर सकेंगे।

वीपीडीओ, वीडीओ का फक्शंनल मर्जर कराने से पहले नौकरशाहों ने मंत्रियों को विश्वास में नहीं लिया। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी और सहकारिता मंत्री धन सिंह से तक पूछा नहीं गया। हालांकि, उनके ऐतराज के बाद सीएम यह फैसला स्थगित कर चुके हैं, लेकिन वे कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे। सूर्याधार झील में ज्यादा बजट पर महाराज ने यही कहा कि अभी जांच चल रही है।

औली में विंटर गेम्स कराने का प्रयास
मंत्री ने कहा कि औली में विंटर गेम्स के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अभी भी बर्फवारी के आसार हैं। चारधाम यात्रा को लेकर भी तैयारी है। कुछ दिन बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जोशीमठ भू-धंसाव का प्रभाव नहीं पड़ेगा। टिंबरसैंण महादेव के लिए भी दर्शनार्थियों को ले जाने की योजना है।

Social Media Share