ऋषिकेश: एशिया कप में टिहरी जिले के पांच खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, प्रतियोगिता थाईलैंड में आयोजित होगी।

उत्तराखंड

एशिया कप की सबसे बेहतर दो टीमें 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी।

एशिया कप सॉफ़्टबॉल में टिहरी जिले के पांच खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। ये खिलाड़ी वर्तमान में प्रशिक्षण शिविरों में भाग ले रहे हैं।

 

दो से सात जून तक थाईलैंड में आयोजित होने वाले एशिया कप सॉफ़्टबॉल की अंडर-23 भारतीय टीम में टिहरी जिले के प्रिंस पाल, दक्ष काला, रघुदास, विशु गुप्ता और चंदन शर्मा का चयन हुआ है। इस टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप में भाग लेंगी। टिहरी के जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि एशिया कप के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन टिहरी के लिए गर्व की बात है।

राष्ट्रीय खेलों में 10 पदक टिहरी के खिलाड़ियों ने जीते

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा, और राज्य 103 पदकों के साथ सातवें स्थान पर रहा। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने जानकारी दी कि टिहरी जिले के खिलाड़ियों ने कुल 10 पदक जीते, जिनमें पांच स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं।

वाटर स्पोर्ट्स के लिए बच्चों को किया जाएगा प्रशिक्षित

टिहरी जिले के छोटे बच्चों को वाटर स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण देने के लिए एक योजना बनाई जा रही है। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस पहल में पर्यटन विभाग और आईटीबीपी भी सहयोग करेंगे। शीघ्र ही जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में कार्यवृत्त जारी किया जाएगा।

 

 

 

 

Social Media Share