उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

उत्तराखंड शिक्षा

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैंं। बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। साथ ही परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगा।

इसके साथ ही मोबाइल को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

2,59,439 विद्यार्थी रजिस्टर्ड

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 2,59,439 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैंं। हाईस्कूल में 1,32,115, इंटरमीडिएट में 1,27,324 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से प्रदेशभर में आयोजित हो रही हैं।इंटरमीडिएट का हिंदी, कृषि हिंदी का पेपर होगा, जबकि 17 मार्च को हाईस्कूल का हिंदी का पेपर होगा। छह अप्रैल को दोनों की परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सभी तरह के कदम उठाए गए हैं। नकल रोकने के लिए गठित उड़नदस्ता नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों पर कार्रवाई करेंगे। पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं। 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा जबकि परीक्षाफल 25 मई तक घोषित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम धामी का संदेश

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं।परीक्षा के दौरान आप सभी विद्यार्थी स्वयं को तनावमुक्त रखें तथा समस्त अभिभावकों से भी विनम्र अनुरोध है कि बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालते हुए उन्हें सकारात्मक परिवेश देने का पूरा प्रयास करें।

Social Media Share