मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की उत्तराखंड में लैंड जिहाद बिल्कुल नहीं चलेगा.

उत्तराखंड सोशल मीडिया वायरल

उत्तराखंड सरकार ने मजारों जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ जंग छेड़ दी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाकायदा मंच से घोषणा की है कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद बिल्कुल नहीं चलेगा.

उन्होंने कहा कि राज्य भर में मजार बनाकर कब्जाई गई जमीनों को खाली कराया जाएगा. ऐसा बिल्कुल नहीं चलने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में जबरदस्त तरीके से एक्शन मोड में है वो ऐसी जमीनों को खाली करवा कर ही रहेगी.

हम ‘लैंड जिहाद’ ‘मजार जिहाद’ बिल्कुल नहीं होने देंगे

ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज गंगा के आस-पास, गंगा के तटों अनेकों जगहों पर अतिक्रमण हुआ है. हमने तय किया है कि उत्तराखंड में हम ‘लैंड जिहाद’ ‘मजार जिहाद’ बिल्कुल नहीं होने देंगे. हमने ऐसे 1 हजार स्थान चिह्नित किए हैं जहां पर इस प्रकार का अतिक्रमण हुआ है. उसको हटाने का काम हमने प्रारंभ कर दिया

Social Media Share