सीएम धामी की नेतृत्व में उत्तराखंड में नजूल भूमि के विनियमितीकरण के पूरे प्लान की तैयारी जारी

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

Chief Minister Pushkar Singh Dhami मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नजूल भूमि का विनियमितीकरण करने के सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से वन भूमि, वन खत्तों में लोग रह रहे हैं। यह जमीनें लोगों के नाम पर हों, इस दिशा में भी काम किया जा रहा है।

वहीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर जनता को अनावश्यक परेशान नहीं करने के निर्देश भी दिए।

शुक्रवार को कॉर्बेट पार्क के भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री धामी यहां मीडिया से मुखातिब हुए। नजूल भूमि के विनियमितीकरण के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार वर्षों से रह रहे लोगों को राहत देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए लोग कब से इन जमीनों पर रह रहे हैं, इसकी जांच कराई जाएगी। जमीन को संबंधित व्यक्ति के नाम पर करने का निर्णय लिया जाएगा।

वहीं रामनगर से भी चारधाम की यात्रा शुरू कराने के सवाल पर मुख्यमंत्री बोले, रामनगर कुमाऊं एवं गढ़वाल का मुख्य द्वार है। केंद्रीय स्तर पर चारधाम यात्रा के लिए रामनगर से मार्ग बनाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रामनगर से हरिद्वार एवं देहरादून के लिए ट्रेन चलाने की बात भी कही। कहा कि रेल मंत्री से इस विषय पर वार्ता हो गई है।

रामनगर एआरटीओ दफ्तर में मुख्यमंत्री का छापा कॉर्बेट पार्क भ्रमण के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला अचानक एआरटीओ दफ्तर पहुंच गया। सीएम ने एआरटीओ कार्यालय में अफसरों से कामकाज के बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी। उन्होंने एआरटीओ को जनता के कार्य तय समय में करने के निर्देश दिए।

औचक निरीक्षण में मुख्यमंत्री कार्यालय के कार्यों से संतुष्ट दिखाई दिए। सीएम धामी के सामने कुछ लोगों ने सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के दौड़ने और नशा कर वाहन चलाने को लेकर शिकायत की। इस पर सीएम ने अधिकारियों से नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल ही ओवरलोड वाहनों एवं नशा कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने को कहा।

कॉर्बेट में मुख्यमंत्री को शिकार करते बाघ के दीदार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कॉर्बेट पार्क के झिरना रेंज में जंगल सफारी (Jungle Safari in Jhirna Range of Corbett Park) की। इस दौरान मुख्यमंत्री को शिकार करते बाघ के दीदार भी हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार वनों के आसपास रहने वाले लोगों को वनों के संरक्षण एवं सुरक्षा कार्य के साथ ही रोजगार से भी जोड़ेगी।

उनके साथ पार्क निदेशक डॉ.धीरज पांडे (Director Dr. Dheeraj Pandey) एवं अन्य अधिकारी भी रहे। उन्होंने रेंजर संचिता वर्मा समेत गश्त कर्मचारियों से सुरक्षा उपायों एवं उनकी समस्याओं के बारे में जाना।

बिना सुरक्षा तामझाम के लोगों से मिल समस्याएं जानींकॉर्बेट पार्क (Janincorbett Park) भ्रमण के बाद मुख्य गेट से बाहर आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर खड़े लोगों से एक-एक कर मिले। उन्होंने लोगों का हाल जाना और समस्याएं भी सुनी। इस दौरान उनके साथ कोई लाव-लश्कर नहीं रहा। सीएम ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। वह कॉर्बेट पार्क कर्मचारियों के बीच भी पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं आदि पर भी विस्तार से चर्चा की।

हेलीकॉप्टर भेजकर देहरादून से अफसर बुलाए

रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मामलों की जानकारी ली। इसके लिए देहरादून से भी दो अधिकारियों को आकस्मिक रूप से रामनगर बुलाया गया। इसके लिए रामनगर में मौजूद सीएम के हेलीकॉप्टर को देहरादून भेजा गया।

क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में करीब एक घंटे तक अधिकारियों की बैठक चली। हालांकि स्थानीय अधिकारियों से इस मामले में जानकारी मांगी गई, तो किसी ने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने अतिक्रमण हटाने के अभियान सहित कई अन्य मामलों में जानकारी ली है।

The meeting of officials lasted for about an hour at a resort in the area. However, when information was sought from local officials in this matter, no one gave a clear answer. It is being told that the Chief Minister has taken information on many other matters including the encroachment removal campaign.

Credit by हिंदुस्तान

Social Media Share