उत्तराखंड में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
शनिवार सुबह यह दर्दनाक सड़क हादसा देहरादून जिले में हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासनगर के मीनस हरिपुर मोटर मार्ग लोडर वाहन दुर्घटना हुआ है। लोडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। उक्त घटनास्थल पर एक बोलेरो कैंपर (HP 63 C 5039) जिसमें 03 लोग सवार थे जो नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहे थे। विकासनगर की ओर आते समय मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गय।
मृतकों के विवरण:-
1. राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, (वाहन चालक)
2. सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष
3. श्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्ष
उपरोक्त सभी ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी है।
Credit by हिंदुस्तान