दुःखद खबर,9 माह की गर्भवती महिला और पति की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटा घायल, पति और पत्नी दोनों की अकाल मृत्यु!

crime My Blog Uncategorized क्राइम भारत विदेश सोशल मीडिया वायरल स्वास्थ्य

हिमाचल के सराज में हादसा, खाई में गिरी कार, 9 माह की गर्भवती महिला और पति की मौत, बेटा घायल,

बीते शनिवार शाम को हिमाचल में थुनाग बाजार से शिलाकुटला गांव के निवासी घर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान लेहगला से एक किलोमीटर आगे कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. पांच कार सवारों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल हैं. घटना में गर्भवत्ती पत्नी और पति की मौत हो गई.
कार हादसे में चतर सिंह व बुद्धि सिंह का सब कुछ छीन गया। हादसे में उनके इकलौते बेटे खेम सिंह व गर्भवती बहू लता देवी की मौत हो गई। खेम सिंह के तीन साल के बेटे रुद्रांश को अब अपने दादा-दादी का सहारा है,वही दोनों बुजुर्ग भी इस नन्हीं जान के लिए जिंदगी जीने की बात कह रहे हैं। रविवार को खेम सिंह व लता देवी का एक ही चीता पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आसमान से भी बूंदाबांदी होती रही, जैसे मानो अंबर भी रो रहा हो। पिता चतर सिंह ने मुखाग्नि दी। खेम सिंह की पत्नी लता देवी नौ माह की गर्भवती थी,
उसकी पत्नी अपने तीन साल के बेटे व अन्य तीन लोगों के साथ अल्ट्रसाउंड करवाकर जब लौट रहे थे, तो लाख के लेहगला में कार खाई में गिर गई और दोनों की मौत हो गई। हादसे में तीन साल का रद्रांश व तीन अन्य लोग घायल हो गए, जो नेरचैक मेडिकल कालेज में दाखिल हैं। रुद्रांश इस बात से अनभिज्ञ है कि उसके माता पिता नहीं है. अस्पताल में जब उसे चिकित्सक ने उपचार दिया तो वह मम्मी के पास जाने की जिद करने लगा। यह देख यहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

Social Media Share