उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट पर कल यहां बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
देहरादून। राजधानी देहरादून में कल मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट पर सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल बंद रहेंगे। डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजी शरण ने इसके आदेश कर दिए हैं।
राजधानी देहरादून में लगातार बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते कल सभी सरकारी, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी केंद्र के कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर एडीएम ने बताया है कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया है। आदेश को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।