स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, वो लंबे वक्त से बीमार थे. 61 साल के अरुण कुमार सिन्हा को कुछ वक्त पहले ही सर्विस में एक्सटेंशन दिया गया था
एसपीजी (SPG), या स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप, भारतीय प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए एक विशेष रक्षा ग्रुप होती है. इसका मुख्य कार्यक्षेत्र प्रधानमंत्री के घर, ऑफिस, और उनके देश और विदेश में कार्यक्रमों की सुरक्षा का निरीक्षण करना होता है।
2019 में नए नियम के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद छोड़ने के पांच साल बाद भी किसी प्रधानमंत्री को एसपीजी की सुरक्षा दी जा सकती है, लेकिन इसके लिए इंटेलीजेंस रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाता है।