विधानसभा मानसून सत्र : 24 जून 2024 तक पूरी होंगे स्मार्ट सिटी के काम

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से आरंभ हुआ था। पहले दिन सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई थी। दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। सात सितंबर को जन्माष्टमी का अवकाश रहा। आज बजट पास कराया जाएगा।

स्मार्ट सिटी के काम का पूरा निर्वाचन 24 जून 2024 तक होने की योजना है। इसके दौरान सदन में स्मार्ट सिटी के मामले पर चर्चा हुई, और केंद्रीय और राज्य सरकार के बजट का भी विवेचन किया गया। केंद्र से 394 करोड़ रुपए पहले ही प्राप्त हो चुके हैं और राज्य सरकार ने भी 241 करोड़ रुपए का योजना के लिए आवंटन किया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 16 काम पूरे हो चुके हैं, और 14 कंपनियां काम में शामिल हैं।

Social Media Share