“ऋषिकेश से आगराखाल की ओर जा रहे वाहन हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौके पर जान चली गई, जबकि चार और घायल हो गए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने इसकी जानकारी दी कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में वाहन का पलटने से यह दुर्घटना हुई। इस वाहन में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से चार को ऋषिकेश के एम्स भेजा गया, जबकि दो अन्य को नरेंद्रनगर अस्पताल में ले जाया गया।”
“आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार, दो घायलों का नाम बबलू (जिन्हें संजीत के नाम से भी जाना जाता है) और दिलबर है, और उनकी मौके पर ही जान चली गई। बाकी सभी घायल व्यक्तियों की स्थिति ठीक है।”
वाहन सवार
1-दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।
2-शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) पता उपरोक्त।
3-आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष)
4-शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष)
5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष)
6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26)