“जड़ीपानी में ट्रक की मैक्स कार के साथ टक्कर, पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, चालक और पत्नी घायल”

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

“जड़ीपानी के पास ट्रक का ओवरटेक करते समय मैक्स कार के साथ टक्कर, पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी। इसके दौरान मैक्स में बैठे चालक और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।”

“चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर एक घातक सड़क दुर्घटना हुई, जड़पानी के पास चल रही कार और मैक्स कार की टक्कर लगी। इससे कार सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार चालक को ज्यादा चोटें आने से उसने मौके पर ही जीवन खो दिया। दूसरे तीनों यात्री गंभीर चोटों से प्रभावित हो गए और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में दर्दनाक हालात में लाया गया है, फिर उन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। यह दुर्घटना शनिवार को हुई जब कार चालक चंबा से धनोल्टी की ओर जा रहे थे और ट्रक को ओवरटेक करते समय टक्कर लगी।”

दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर चंबा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। वहां कार चालक तुषार पांडेय को मृत घोषित किया गया।

गंभीर रूप से घायल टूरिस्ट बृजकिशोर, बंटी, विकास बिष्ट, और मैक्स चालक किशोरी लाल की पत्नी लक्ष्मी देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती किया गया है।

घायलों की स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर सभी को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। चंबा थानाध्यक्ष एलपीएस बुटोला ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ। मैक्स सवार घायल खतरे से बाहर हैं।

Social Media Share