टिहरी के अनिल राणा आज उन टीचरों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है जो पहाड़ में अपनी सेवाएं देने और अपनी जिम्मेदारी से बचते है…

उत्तराखंड टिहरी शिक्षा

टिहरी के एक टीचर ने ग्रामीण क्षेत्र के गरीब छात्रों के भविष्य को संवारने का बीड़ा उठाया है और खासकर लड़कियों को पढ़ाई के जरिए आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2006 से काम कर रहे है….अनिल राणा आज टीचरों के लिए ऐसे आदर्श बन गए है जिन्होंने ग्रामीण गरीब छात्रों की प्रतिभाओं को निखारना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है….एक रिपोर्ट।

टिहरी के राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानसू में पालीटिकल साइंस के प्रवक्ता अनिल राणा 2006 में ज्वाइनिंग के बाद ही गरीब छात्रों में शिक्षा की अलग जगाने का प्रयास कर रहे है….अनिल राणा ने ऐसे गरीब छात्र जो ट्यूशन नहीं जा सकते है और किसी भी सब्जेक्ट में कमजोर है उन्हें एक्स्ट्रा क्लास देनी शुरू की….धीरे धीरे छात्रों की संख्या बढ़ने पर उन्होंने संडे और छुट्टी वाले दिन भी छात्रों को ऑनलाइन और स्कूल में ही क्लासेज दी….6 से 12 तक के छात्रों को उनके हर सब्जेक्ट में अनिल राणा ने मदद की और 12 के बाद छात्रों को कंपटीशन की तैयारी भी करवाई जिससे कई छात्रों ने ग्रुप सी,पुलिस और अन्य कंपटीशन में सफलता हासिल की…अनिल राणा का कहना है कि उनका मकसद है कि वो ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब छात्रों को इस काबिल बनाए कि वो आईएएस और पीसीएस में सफलता हासिल करें।

1 अप्रैल 2023 से अनिल राणा ने ज्ञानसू इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रिंसपल का चार्ज लिया और जिम्मेदारी बढ़ने के बावजूद उन्होनें छात्रों को पढ़ाना नहीं छोड़ा….सुबह हो या शाम,संडे हो या कोई भी छुट्टी अनिल राणा छात्रों को पढ़ाने गांव पहुंचते है….आज ज्ञानसू ही नहीं आसपास के गांव पाटा,नवागर के गांव से करीब 40 छात्रों के बैच को अनिल राणा पढ़ाई के साथ ही कंपटीशन की तैयारी भी करा रहे है अनिल राणा का फोकस खासकर लड़कियों पर हो जो किसी कारण से पढ़ाई छोड़ देती है उनके घर जाकर उनके माता पिता को भी अनिल समझाने का प्रयास कर रहे है और लड़कियों को पढ़ाने के लिए जोर दे रहे है।

टिहरी के अनिल राणा आज उन टीचरों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है जो पहाड़ में अपनी सेवाएं देने और अपनी जिम्मेदारी से बचते है…अनिल राणा आज पढ़ाई के जरिए गांवों के गरीब छात्रों को गाइडंस करने के साथ ही एक प्लेटफार्म भी दे रहे है जिससे छात्र आत्मनिर्भर बनने के साथ ही जीवन में सफलता भी हासिल करें।

 

Social Media Share