कांग्रेस से जुड़े किसान और उनके सहयोगी दिनांक-23 सितंबर, 2023 को 12 बजे अपराह्न हाथी बड़कला देहरादून से मुख्यमंत्री आवास की ओर दैवीय आपदा पीड़ित किसानों के अपमान के विरोध में कूच करेंगे। इससे पहले मैं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी की सादर अनुमति से हाथी बड़ाकला देहरादून में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 12 बजे तक #मौन_व्रत रखूंगा।
विषय वस्तु,
(1) 1100 रूपया प्रति बीघा मुआवजा राशि है अपमान, इसको नहीं सहेगा किसान।
(2) दुनिया में चीनी के बढ़ते बाजार भावों को देखते हुए इस बार होना चाहिए गन्ने का मूल्य सवा चार सौ के पार ।
(3) इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के बकाया के भुगतान को लेकर माननीय मुख्यमंत्री और सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी।
(4) बर्बाद हो चुके फसल चक्र के बिजली-पानी के बिल किये जाएं माफ।