राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से मिले पर्वतारोही रोहित भट्ट

My Blog उत्तराखंड

देहरादून। पर्वतारोही रोहित भट्ट ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से भेंट की। टिहरी गढ़वाल के निवासी रोहित विश्व की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में शामिल माउंट किलिमंजारो पर गत जनवरी में 361 फीट का तिरंगा फहराकर रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर भी तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। राज्यपाल ने रोहित को युवाओं का प्रेरणास्त्रत्तेत बताते हुए चोटियां फतह करने और वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए उन्हें बधाई दी।

Social Media Share