जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका के जनसुनवाई कार्यक्रम में आज कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुई।

उत्तराखंड देहरादून/मसूरी स्वास्थ्य

जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट देहरादून में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जनसुनवाई में आज कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुई। इन शिकायतों में भूमि विवाद, भूमि सीमांकन, समाज कल्याण वृद्वावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, भूमि मुआवजा, भूमि अभिलेखों में नाम सुधार करने अतिक्रमण, ऋण माफ करने, पेयजल, विद्युत आदि शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में मिली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें, शिकायतकर्ता को भी शिकायत की स्थिति से अवगत कराएं….वहीं जिलाधिकारी ने फरियादियों और शिकायतकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी शिकायतों के संबंध में खुद मिलें। किसी अन्य के माध्यम से पत्र/आवेदन देने से बचें साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी अन्य द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे आवेदन पर शिकायतकर्ता से ही आवेदन प्राप्त करने को कहें।

Social Media Share