मसूरी में हेड कांस्टेबल रोशन कोहली (Head Constable Roshan Kohli) की आशंकापूर्ण परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. वे मूल रूप से उत्तरकाशी के निवासी थे और उन्होंने केवल चार महीने पहले मसूरी में जॉइनिंग ली थी.
उत्तराखंड में हेड कांस्टेबल की आशंकाजनक परिस्थितियों में मौत
उत्तराखंड: मसूरी आज सुबह से हेड कांस्टेबल रोशन कोहली (45 वर्ष) की तबीयत खराब थी, जो मसूरी के हैप्पी वाली चौकी में ड्यूटी पर थे। इसके परिणामस्वरूप, उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान तब तक चली गई थी आज सुबह से तबीयत खराब थी. ऐसे में वो अपने कमरे में ही आराम कर रहे थे. शाम को जब वो कमरे से बाहर नहीं आए तो साथ में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उनका कमरा खटखटाया, लेकिन जवाब नहीं मिला.
जिस पर पुलिसकर्मी कमरे में दाखिल हुए. जब पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए तो हेड कांस्टेबल रोशन कोहली अचेत अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़े हुए मिले. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी उप जिला अस्पताल लाए. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मसूरी पुलिस अब पूरी तरह से मामले की जांच में जुट गई है और घटना की जानकारी रोशन कोहली (Roshan Kohli) के परिजनों को दी गई है। पुलिस ने बताया कि रोशन कोहली पहले देहरादून के नेहरू कॉलोनी कोतवाली में तैनात थे और वे मसूरी में 4 महीने पहले ही जॉइनिंग देने आए थे। उनकी मौत की वजह अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता लगेगा , लेकिन आशंका है कि उनका हार्ट अटैक के कारण हुआ हो सकता है।