मौसम साफ होते ही मसूरी में विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा (Beautiful view of winter line in Mussoorie as soon as the weather clears) दिखने लगा है। माल रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों से विंटर लाइन दिखने से पर्यटक खासे उत्साहित हैं। विंटर लाइन के खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद कर रहे हैं।
मसूरी में इस सीजन में पहली बार विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दिखा। माल रोड, (road freight) लालटिब्बा, (Lal Tibba) विंसेट हिल, (Vincent Hill) राधा भवन (Radha Bhavan) सहित कई जगह से विंटर लाइन का नजारा देखने के लिए पर्यटक उत्साहित नजर आए।
मसूरी निवासी पवन लखेड़ा (Mussoorie resident Pawan Lakheda) ने बताया कि सीजन में पहली बार विंटर लाइन दिखाई दी है। बताया कि आमतौर पर विंटर लाइन नवंबर से फरवरी तक दिखती है, लेकिन इस बार विंटर लाइन के समय से पहले दीदार हो गए हैं।
इसकी वजह मौसम साफ होना है। हरियाणा से आए सैलानी जगविंदर सिंह ने कहा कि उनको पहली बार विंटर लाइन के खूबसूरत दीदार हुआ। विंटर लाइन देखकर मन प्रफुल्लित हो गया और मसूरी की उनकी यात्रा का उद्देश्य पूरा हो गया।
विंटर लाइन की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मसूरी में सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में आसमान में एक अनोखा नजारा दिखाई होता है। (After sunset in Mussoorie, a unique sight is seen in the sky in the western direction.) जिसमें आसमान में एक अद्भुत नजारा उभरता है, मानो कुदरत जादू बिखेर रही हो। लाल, नारंगी इस रंगीन रेखा को जो भी देखता है इसी को विंटर लाइन कहते हैं। विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दुनिया में कुछ ही जगहों पर ही दिखाई देती है जिसमें मसूरी भी शामिल है।