दोनों गो एक्सचेंज नाम की वेबसाइट के माध्यम से सट्टा लगवा रहे थे। इनके पास से 4000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही उनके खाते में 1.87 लाख रुपए फ्रीज किए गए हैं।
वर्ल्ड कप के मैच में सट्टा लगवाते दो बुकी गिरफ्तार हुए हैं। दोनों गो एक्सचेंज नाम की वेबसाइट के माध्यम से सट्टा लगवा रहे थे। इनके पास से 4000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही उनके खाते में 1.87 लाख रुपए फ्रीज किए गए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को रायपुर क्षेत्र के एक मकान में सट्टा लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की दो लोग मोबाइल से सट्टा लगवाने की बात कर रहे थे। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम इरशाद खान (irshad khan) और सलीम (Salim) निवासी रायपुर बताए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गो एक्सचेंज नाम की वेबसाइट से सट्टा लगवा रहे थे।
इसके लिए उन्होंने शैलेंद्र नाम के व्यक्ति (People named Shailendra) से ऑनलाइन लिया था। उन्हे 25 हजार रुपये में एक लाख प्वाइंट मिलते हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास नकद तो केवल चार हजार रुपए थे। लेकिन, खातों की जांच की तो उनमें 1.84 लाख रुपए थे। इन खातों को फ्रीज करा दिया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।