प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित जनसभा में चुनाव का जिक्र किए बगैर महिला, किसान, खिलाड़ियों के साथ पूर्व सैनिक और सैनिकों को साधने का प्रयास किया।
प्रधानमंत्री ने हर वर्ग के लिए केंद्र (Prime Minister said center for every class) और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रहीं योजनाओं का जिक्र करने के साथ ही स्थानीय युवाओं को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और लोकसभा चुनाव के लिए मैदान तैयार कर गए।
पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में उत्तराखंड के वीरों के शौर्य का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब बद्रीनाथ धाम में जय बद्री का उद्घोष होता है तो गढ़वाल राइफल के वीरों का जोश बढ़ता है। वहीं जब गंगोहीहाट में मां महाकाली देवी मंदिर में घंटियां महाकाली के जयघोष (Bells ringing in praise of Mahakali in Maa Mahakali Devi temple in Gangohihat) से गूंजती हैं तो कुमाऊं रेजिमेंट के वीरों में अद्म्य साहस का संचार होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र रक्षा और आस्था की भूमि पर जब भी आता हूं तो धन्य हो जाता हूं।
मातृ शक्ति पर फोकस करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल लाई है, यह एक ऐतिहासिक फैसला है। 30-40 साल से अटका यह काम आपके भाई-बेटे ने कर दिखाया है। पीएम ने बताया कि महिला आरक्षण को लेकर यहां की बहनों ने भी उन्हें कई चिट्ठियां भेजी हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए चलाई जा रही मुफ्त आवास, शौचालय, उज्ज्वला कनेक्शन, मुफ्त राशन योजनाओं का भी जिक्र किया। हर घर नल योजना के जरिये राज्य में 11 लाख महिलाओं के घरों में पानी कनेक्शन मिलने की बात कही।
इसके साथ ही एशियन गेम्स में भारत की सफलता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन खेलों में उत्तराखंड के भी आठ बेटे-बेटियों ने अपना दमखम दिखाया। लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया की टीमों ने भी देश को मेडल दिलाए। उन्होंने बताया कि सरकार खिलाड़ियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्हें अभ्यास के लिए दूर नहीं जाना पड़े, इसलिए जगह-जगह मैदान बनाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में भी हल्द्वानी में हॉकी सहित रुद्रपुर में मैदान का शिलान्यास किया गया है।
फ्लैश लाइट जलाकर खिलाड़ियों का अभिवादन
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान ही खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का अभिवादन कराया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कर खिलाड़ियों का अभिवादन करें। इस दौरान पूरे कार्यक्रम स्थल पर फ्लैश लाइट जलने लगीं। उन्होंने अल्मोड़ा के शटलर लक्ष्य सेन और हरिद्वार की हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का विशेष रूप से जिक्र किया। कहा कि लक्ष्य और उनका परिवार जीतने पर उनके लिए बाल मठाई लेकर आता है।
During his speech, the Prime Minister greeted the players who performed brilliantly in sports. He asked the people present to greet the players by turning on the flash light of their mobiles. During this, flash lights started burning all over the venue. He especially mentioned Almora’s shuttler Lakshya Sen and Haridwar’s hockey player Vandana Kataria. Said that Lakshya and his family bring Baal Mathai for him when he wins.