उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं: फरवरी-मार्च में होंगी, इसे पढ़ें बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

उत्तराखंड शिक्षा

बोर्ड परीक्षाओं के तहत अंक सुधार परीक्षा का परिणाम भी एक माह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा। सत्र नियमित होने से जहां छात्र-छात्राएं नई कक्षा में समय पर प्रवेश ले सकेंगे।

शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने शिक्षा सत्र को नियमित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को अभी से तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा कक्ष में हुई बैठक में मंत्री ने कहा, सरकार का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं को समय पर आयोजित कराकर परीक्षाफल समय पर घोषित कराना है।

इसके लिए फरवरी-मार्च में परीक्षाएं कराने और 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं 30 मई तक अंक सुधार परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य दिया गया है, ताकि उच्च शिक्षा का सत्र भी समय पर शुरू किया जा सके।

इसके लिए फरवरी-मार्च में परीक्षाएं कराने और 30 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं 30 मई तक अंक सुधार परीक्षा परिणाम घोषित करने का लक्ष्य दिया गया है, ताकि उच्च शिक्षा का सत्र भी समय पर शुरू किया जा सके।

शिक्षा मंत्री ने कहा, बोर्ड परीक्षाओं के तहत अंक सुधार परीक्षा का परिणाम भी एक माह के भीतर घोषित कर दिया जाएगा। सत्र नियमित होने से जहां छात्र-छात्राएं नई कक्षा में समय पर प्रवेश ले सकेंगे, वहीं उच्च शिक्षा के सत्र को समय पर शुरू करने में मदद मिलेगी। इसका लाभ प्रदेश की पूरी शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा।

रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को देने के निर्देश

डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को आवंटित जनपदों का भ्रमण कर विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही स्कूल में उपलब्ध संसाधनों की भी रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, भ्रमण के दौरान अधिकारी पीएम-श्री स्कूल, अटल उत्कृष्ट विद्यालय एवं कलस्टर विद्यालयों सहित नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावासों का भी स्थलीय निरीक्षण करें। इस दौरान वे छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से भी संवाद स्थापित करेंगे। भ्रमण के बाद विभागीय अधिकारियों की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए प्रभावी निर्णय लिए जाएंगे।

बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव शिक्षा योगेन्द्र यादव, रंजना राजगुरू, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, अपर सचिव एमएम सेमवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल, निदेशक प्राथमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल, संयुक्त सचिव जेएल. शर्मा, बीएस. बोरा, उप सचिव अनिल कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

The result of marks improvement examination under board examinations will also be declared within a month. Due to the regularity of the session, students will be able to take admission in the new class on time.

 

Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat has instructed the departmental officers to start preparations from now on to regularize the education session. In the meeting held in the Assembly Hall, the Minister said, the aim of the government is to conduct the board examinations on time and declare the results on time.

For this, a target has been given to conduct examinations in February-March and declare the board examination results by 30th April and marks improvement examination results by 30th May, so that the session of higher education can also be started on time.

 

For this, a target has been given to conduct examinations in February-March and declare the board examination results by 30th April and marks improvement examination results by 30th May, so that the session of higher education can also be started on time.

 

The Education Minister said, the result of marks improvement examination under board examinations will also be declared within a month. Due to regularity of the session, students will be able to take admission in the new class on time and it will also help in starting the session of higher education on time. The entire education system of the state will benefit from this.

Instructions to prepare the report and submit it to the ministry

 

Dr. Rawat instructed the departmental officers to visit the allotted districts and conduct on-site inspection of the schools and also prepare a report on the resources available in the schools and submit it to the Ministry. He said, during the tour, the officers should also make on-site inspection of Netaji Subhash Chandra Bose residential hostels including PM-Shri School, Atal Utkrisht Vidyalaya and Cluster Schools. During this time he will also communicate with students and parents. After the visit, effective decisions will be taken to improve the education system on the basis of the report presented by the departmental officers.

 

Secretary School Education Ravinath Raman, Additional Secretary Education Yogendra Yadav, Ranjana Rajguru, Director General School Education Banshidhar Tiwari, Additional Secretary MM Semwal, Director Secondary Education Seema Jaunsari, Director Academy Research and Training Vandana Garbyal, Director Primary Education Ramkrishna Uniyal, Joint Secretary were present in the meeting. JL. Sharma, B.S. Bora, Deputy Secretary Anil Kumar Pandey etc. were present.

Credit by Amar Ujala

Social Media Share