बल्लेबाजों की लंका लगाने वाले Shami की पत्नी ने फिर की टिप्पणी, कहा- “बॉलीवुड एक्ट्रेस चाहिए, इसलिए…”
ICC World Cup 2023 में 2 नंबर को भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से मात दे दी। इसमें सबसे बड़ा हाथ रहा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (bowler mohammed shami) का, जिन्होंने 5 विकेट लेकर लंका को मजह 55 रनों पर समेट दिया।
इतना ही नहीं, मोहदम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए (Wicket taker became a bowler) हैं। खास बात ये है कि उन्होंने इस कीर्तिमान को सबसे कम इन्निंग्स में हासिल किया है। (The record was achieved in the fewest innings)
आप सोच रहे होंगे कि आज इस खिलाडी के बारे में हम इतनी बात क्यों कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया (social media) पर चर्चा है कि मोहम्मद शमी का पिछले 5 सालों से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर वो काफी डिप्रेस रहे हैं। बावजूद कोर्ट-कचेरी (court-room) और इल्जामों के, इस तरह का कमबैक करना किसी भी खिलाडी के लिए आसान नहीं होता है।
“शमी को चाहिए करोड़पति बॉलीवुड एक्ट्रेस”
वजह एक यह भी है कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाल ही में एक और बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “शमी को कोई करोड़पति बॉलीवुड एक्ट्रेस (millionaire bollywood actress) चाहिए और इसी इंटेंशन से उन्होंने मेरे साथ कांड किया।” आइये जानते हैं कि हसीन जहां ने क्या कुछ कहा ?
हसीन जहां ने कहा कि “शमी को करोड़पति बॉलीवुड एक्ट्रेस चाहिए। ये ही इनटेंशन लेकर मेरे साथ कांड (Scandal with me with intention) किया।उसने बीवी से वफादारी नहीं देखी, बेटी जिंदगी को भी नहीं देखा। इसलिए तो शमी मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। लालच में शमी ने हर गलत काम को अंजाम दिया।”
आगे उन्होंने कहा कि “शमी ने सोशल मीडिया पर गुंडे हायर (Shami hired goons on social media) कर रखे हैं, जो गलत टिप्पणी करते हैं। अगर किसी में हिम्मत है तो फोन पर अभद्रता करके दिखाए। ये शुक्र है कि मैंने एक्शन ले लिया, वरना 6 साल पहले मेरी हत्या (Otherwise I was murdered 6 years ago) हो गई होती। यह बात उन्होंने गुरुवार को एक समाचार पत्र से इंटरव्यू के दौरान कही।