72 घंटो से फसे मजदूर : राहत एवं बचाव कार्य में मिलिट्री ऑपरेशन टीम भी सक्रिय

Uncategorized उत्तराखंड

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में बीते रविवार तड़के हुए हादसे में तकरीबन 40 मजदूर फंसे हैं। मजदूरों को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि आज बुधवार को मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

जिसने जहां सुनी हादसे की खबर, तुरंत दौड़ पड़ा

सुरंग हादसे की खबर दीपावली की सुबह संचार माध्यमों से पता चलते ही यहां काम कर रहे लोगों के परिजन चिंतित हो उठे। तुरंत फोन लगाए गए, जब उनको पता चला कि उनके अपने सुरंग के अंदर फंसे हैं तो विचलित हो गए। किसी अनहोनी की आशंका में भगवान का सुमिरन करते हुए उत्तरकाशी की ओर चल दिए। वह चाहे हिमाचल के मंडी निवासी योगेश हो या मिर्जापुर के अखिलेश के परिजन सभी यहां पहुंचकर घटनास्थल पर दिन-रात डटे हुए हैं

राहत एवं बचाव कार्य जारी

गत रविवार सुबह साढ़े पांच बजे यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन 4.5 किमी लंबी टनल में भारी भूस्खलन हुआ था। जिससे सुरंग निर्माण में लगे 40 मजदूर फंसे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए विभिन्न एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं

दिल्ली से मंगवाई जा रही एडवांस मशीन

खराब हुई ऑगर मशीन के स्थान पर अब ड्रिलिंग के लिए ज्यादा एडवांस मंशीन दिल्ली से मंगवाई जा रही है। जो वायु सेना की मदद से पहुंचाई जाएगी। राहत एवं बचाब कार्य की कमान संभाल रहे कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि ड्रिलिंग के लिए अमेरिका में निर्मित नई ऑगर मशीन मंगवाई जा रही है। जो ज्यादा तेजी से काम करेगी। बताया कि अब इस पूरे राहत एवं बचाव कार्य में मिलिट्री ऑपरेशन की टीम भी सक्रिय हो गयी है।

ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देंगे

डॉ. सिन्हा ने कहा, जिला प्रशासन की ओर सुरंग में फंसे हुए एक-एक व्यक्ति के घर वालों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें आश्वस्त किया गया कि सकुशल निकाल लिया जाएगा। कहा, इसमें किसी को शंका नहीं होनी चाहिए कि हम इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय बराबर ले रहा अपडेट

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया, केंद्रीय गृह मंत्रालय भी लगातार संपर्क में है। जो भी प्रगति और कार्रवाई है, उससे केंद्र को भी अवगत कराया जा रहा है। गृह मंत्रालय के अधिकारी बराबर पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

 

About 40 laborers are trapped in the accident that took place in the early hours of Sunday in the tunnel under construction between Silkyara and Dandalgaon on Yamunotri National Highway. Rescue operation is going on to save the workers, technical experts say that the workers will be taken out safely on Wednesday.

 

Whoever heard the news of the accident immediately ran

As soon as the news of the tunnel accident came to light through the media on the morning of Diwali, the families of the people working here became worried. Immediate calls were made and they became disoriented when they realized that they were trapped inside the tunnel. Fearing some untoward incident, he prayed to God and headed towards Uttarkashi. Be it Yogesh, a resident of Mandi in Himachal or the family members of Akhilesh of Mirzapur, all of them have reached here and are standing at the spot day and night.

 

Relief and rescue operations continue

Last Sunday at 5.30 am, a massive landslide occurred in a 4.5 km long tunnel under construction on Yamunotri Highway. Due to which 40 laborers engaged in tunnel construction are stranded. Various agencies are engaged in relief and rescue operations to get them out.

Advanced machine being procured from Delhi

In place of the damaged auger machine, a more advanced machine for drilling is now being procured from Delhi. Which will be delivered with the help of Air Force. Colonel Deepak Patil, who is commanding the relief and rescue operations, said that a new American-made auger machine is being ordered for drilling. Which will work faster. Told that now the military operation team has also become active in this entire relief and rescue work.

will perform the operation successfully

Dr. Sinha said, the district administration has spoken to the family members of each person trapped in the tunnel and informed them about the situation. Apart from this, he was assured that he would be evacuated safely. Said, no one should have any doubt that we will carry out this operation successfully.

 

Union Home Ministry is taking updates regularly

Secretary Disaster Management Dr. Sinha said, the Union Home Ministry is also in constant touch. Whatever progress and action is being taken, the Center is also being informed about it. Home Ministry officials are continuously monitoring the entire operation.

Credit by अमर उजाला

Social Media Share