उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर मुख्य अतिथि

उत्तराखंड शिक्षा हरिद्वार

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर मुख्य अतिथि होंगे। वह सवा घंटे तक धार्मिक स्थान पर रहेंगे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर कार्यक्रम में सवा घंटे रहेंगे। वह 10 बजकर 10 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट विशेष विमान से पहुंचेंगे। वह यहां से 11 बजे यूनिवर्सिटी परिसर में पहुंचेंगे।

वह उद्घाटन सत्र में विद्वत पद संचलन और भाषण के बाद 12 बजकर 15 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट रवाना होगा। लोकसभा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। राज्यपाल ले.ज. सेनि गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योग गुरु स्वामी रामदेव और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु और कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने बताया कि वेद-विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ 23 से 25 दिसंबर तक तीन सत्र में होगा। इसमें 700 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।

25 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केरल के राज्यपाल आरिफ मलिक, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या करेंगे। 24 दिसंबर को देश-विदेश के कई विद्वानों का सेमिनार होगा।

Social Media Share