हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर मंगलवार को चारों कर्मचारियों का अंतिम संस्कार

उत्तराखंड हरिद्वार

टीम को जानवरों की बचाव और वाहनों की पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। सोमवार को ट्रायल के दौरान एक कार दुर्घटना हुई।

हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर मंगलवार को चारों कर्मचारियों का अंतिम संस्कार किया गया, जो चीला रेंज में एक इलेक्टि्रक वाहन (EV) दुर्घटना में मर गए रेंजर समेत थे। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी, उनके परिजन और क्षेत्रवासी कर्मचारी अंतिम विदाई देने आए।

वन्यजीव प्रतिपालक आलोकी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेश घिल्डियाल, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, चिकित्सक राकेश नौटियाल और कुलराज सिंह, हिमांशु गोसाई, सैफ अली खान, अंकुश, अमित सेमवाल और अश्विन बीजू सोमवार को ट्रायल के लिए वाहन में सवार थे। चीला से गाड़ी ऋषिकेश की ओर जा रही थी। चीला विद्युत गृह से कुछ आगे, वह अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया और बाद में चीला शक्ति नहर के पैराफिट से जा टकराया।

पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने घायलों को खाई से निकालकर एम्स में उपचार दिया। चिकित्सकों ने वहां शैलेश घिल्डियाल (रेंज अधिकारी), प्रमोद ध्यानी (डिप्टी रेंजर) और सैफ अली खान (पुत्र खलील उल रहमान) को मृत घोषित कर दिया।

टेक्निकल एक्सपर्ट फॉरेंसिक टीम मंगलवार को देहरादून से सैंपल लेकर घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने सैंपल लेकर हादसे का मैप बनाया।

चीला मार्ग पर हुई दुर्घटना की जांच करेंगे प्रमुख वन संरक्षक वन मंत्री सुबोध उनियाल ने फोन पर भुवनेश्वर से प्रमुख वन संरक्षक को इस बारे में बताया है। उनका कहना था कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Social Media Share