वर्तमान में यूसीसी समिति में कुल पांच सदस्य हैं। शत्रुघ्न सिंह, पूर्व मुख्य सचिव, समिति की अध्यक्षता करेंगे। साथ ही दून विश्वविद्यालय से प्रो. सुरेखा डंगवाल और सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ भी समिति में शामिल होंगे।
समान नागरिक संहिता का विधेयक विधानसभा से पारित करने के बाद सरकार ने इसकी नियमावली बनाने के लिए जो ड्राफ्ट समिति गठित की थी, उसमें से पदेन सदस्य के तौर पर शामिल सभी अपर सचिवों को हटा दिया गया है।
गृह विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार समिति में अब पांच सदस्य होंगे. पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह समिति की अध्यक्षता करेंगे, साथ ही दून विश्वविद्यालय की प्रो. सुरेखा डंगवाल और सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ भी समिति में शामिल होंगे।
अपर सचिवों की जगह अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा को सदस्य बनाया गया है। जबकि स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा समिति के सदस्य सचिव हैं। सूत्रों के मुताबिक अपर सचिवों को ड्राफ्ट कमेटी में शामिल किए जाने को लेकर कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को वरिष्ठता को लेकर एतराज था।