फर्जी पंजीकरण का मामला, पंजीकरण आधिकारिक साइट से ही करने की अपील

उत्तराखंड क्राइम

एसपी उत्तरकाशी ने फर्जी पंजीकरण का मामला सामने आने के बाद श्रद्धालुओं से अपना पंजीकरण आधिकारिक साइट से ही करने की अपील की। किसी भी जालसाज के बहकावे में नहीं आने को कहा।

चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। साथ ही, फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले भी सामने आए हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हीना रजिस्ट्रेशन सेन्टर में चेकिंग करते समय, दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन तिथि फर्जी पाई गई।

दोनों बसों में 88 पर्यटक सवार थे। श्रद्धालुओं ने बताया कि हरिद्वार से दो टूर ऑपरेटर टिंकू और माटू ने उनके रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा करके उनसे छलावा किया है। श्रद्धालुओं की तहरीर पर दोनों टूर ऑपरेटरों पर दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जो सरकारी दस्तावेजों पर धोखे से कूटरचना करने और फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने के लिए किए गए हैं।

एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि उत्तरकाशी पुलिस श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित, आसान और आसान बनाने के लिए लगातार तैयार है। बिना रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन की तिथि से पूर्व या बाद में कोई यात्री यात्रा पर नहीं जाएगा। ध्यान दें कि किसी भी जालसाज के बहकावे में न आएं और आधिकारिक साइट से ही अपना पंजीकरण करें।

बताया कि पंजीकरण सेंटर में निरंतर जांच की जाती है। यदि किसी व्यक्ति का पंजीकरण फर्जी पाया जाता है, तो उन्हें यात्रा नहीं करने दी जाएगी। फर्जी पंजीकरण के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। –

Social Media Share