भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी, जो अपनी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उत्तराखंड से बहुत जुड़े हैं।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण समारोह उत्तराखंड से 350 भाजपा नेता देखेंगे। उत्साहित नेताओं ने नई दिल्ली की ओर प्रस्थान किया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी, जो अपनी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उत्तराखंड से बहुत जुड़े हैं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर उत्साहित हैं न सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता, बल्कि उत्तराखंड के लोग भी। पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी दिल्ली पहुंचे हैं।
उनमें धामी सरकार के मंत्री, पार्टी के विधायक, भाजपा कोर ग्रुप के नेता, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चों के पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी व संयोजक और लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए विस्तारक समारोह भी शामिल होंगे। सभी कार्यकर्ता दिल्ली चले गए हैं।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, कई पदाधिकारी शनिवार को रवाना हो चुके हैं और बाकी रविवार को जाएंगे। सभी केंद्र में लगातार तीसरी बार लोकतांत्रिक गठबंधन की सरकार और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।