नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर रूसी बाईपास के अस्थाई पार्किंग स्थल के निकट जंगल में भारी आग लगी

उत्तराखंड नैनीताल

नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर रूसी बाईपास के अस्थाई पार्किंग स्थल के निकट जंगल में भारी आग लगी। दुकान और पर्यटन पुलिस चौकी जंगल में लगी आग देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।

नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर रूसी बाईपास के अस्थाई पार्किंग स्थल के निकट जंगल में भारी आग लगी। दुकान और पर्यटन पुलिस चौकी जंगल में लगी आग देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने वन विभाग और दमकल को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने पानी डालने के बाद भी आग को नियंत्रित नहीं किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात को नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर सौलिया गांव में रूसी बाईपास के निकट जंगल में किसी अराजक व्यक्ति ने आग लगा दी। चीड़ का जंगल होने से बुधवार सुबह तक आग तेजी से जंगल में फैली और विकराल हो गई। तेजी से अस्थाई पार्किंग स्थल और पर्यटन पुलिस चौकी की ओर बढ़ती आग को देखकर लोग घबरा गए। बाईपास में दुकान में आग लगने पर सिलेंडर बाहर फेंक दिए गए।

वहीं पार्किंग कंट्रोल रूम से कंप्यूटर व सीसीटीवी मॉनिटर भी बाहर निकालने पड़े। मौके पर पहुंची वन विभाग व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल की ओर से आग में पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

Social Media Share