रविवार की देर रात मूसलाधार बारिश के चलते कुआंताल में पहाड़ी का मलबा तीन घरों तक पहुंचा

Uncategorized

रविवार की देर रात मूसलाधार बारिश के चलते कुआंताल में पहाड़ी का मलबा तीन घरों तक पहुंच गया. ये घर भीमताल नगर के बाईपास मार्ग पर थे। मलबा घरों के पास आता देख घरों में रहने वाले लोग भाग निकले।

रविवार की देर रात मूसलाधार बारिश के चलते कुआंताल में पहाड़ी का मलबा तीन घरों तक पहुंच गया. ये घर भीमताल नगर के बाईपास मार्ग पर थे। मलबा घरों के पास आता देख घरों में रहने वाले लोग भाग निकले। सोमवार को विधायक राम सिंह कैड़ा और एसडीएम प्रमोद कुमार ने मौके का निरीक्षण किया।

पीड़ित बिशन राम ने बताया कि पहाड़ी का मलबा रविवार की देर रात उनके घर तक पहुंच गया था। उनके परिवार ने भागकर जान बचाई। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अपने रिश्तेदारों के साथ वहाँ रहना होगा। पिछले वर्ष भी मलबा आने से बहुत नुकसान हुआ था। उनका कहना था कि प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।

विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि मौके पर एसडीएम को बुलाकर क्षेत्र की जांच की गई है। साथ ही एसडीएम को आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाने का भी आदेश दिया गया है। कैड़ा ने कहा कि पीड़ित परिवारों को कुमाऊं कमिश्नर और जिला प्रशासन से धन मिलेगा।

Social Media Share