मलबा के कारण जिले में 21 सड़कें बंद

Uncategorized

मूसलाधार बारिश ने नैनीताल के लोगों को परेशान कर दिया है। नैनीताल में पिछले 24 घंटों में 200 मिमी बारिश हुई है।

मूसलाधार बारिश ने नैनीताल के लोगों को परेशान कर दिया है। नैनीताल में पिछले 24 घंटों में 200 मिमी बारिश हुई है। मलबा के कारण जिले में 21 सड़कें बंद हैं, जिनकी मरम्मत जारी है। नैनीताल को जोड़ने वाले तीनों मार्गों पर भी बार-बार पत्थर और मलबा गिरने से लोगों को परेशानी हो रही है।

पूरे दिन नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर हनुमानगढ़ी के पास मलबा और पत्थर गिरते रहे। वहीं, मंगोली के पास नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर एक पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। नैनीताल-भवाली मार्ग पर पाइंस के पास पत्थर गिरते रहे। लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि क्षेत्र के प्रमुख मार्गों में जेसीबी लगाए गए हैं। बारिश के कारण झील का जलस्तर चार फीट से पांच फीट आठ इंच तक बढ़ा है।

पेड़ गिरने से रेहड़-भवाली के जंगल में मेहरागांव पाइंस की 33 किलोवाट की लाइन टूट गई है। विभाग ने सूखाताल को तल्लीताल से जोड़ने की कोशिश की, लेकिन ठंडी सड़क पर 33 और 11 किलोवाट की बिजली की लाइन में पेड़ गिरने से लाइन टूट गई है। साथ ही, शहर के मेविला कंपाउंड में पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हुई, जिसके परिणामस्वरूप शनिवार की रात से तल्लीताल और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप है। एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि टीम लाइनें सभी जगहों पर मरम्मत में जुटी हुई हैं।

भारी बरसात के दौरान बोल्डर गिरने से देवीधुरा-बसानी मार्ग और नैनीताल-बसानी मार्ग दोनों बंद हो गए हैं। बोल्डर गिरने से कई जगह सड़क वाहनों के लिए बंद हो गई है। बारिश के दौरान सड़क पर पत्थर और मलबा गिरने का खतरा है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। PMGSWI के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि मलबे को हटाने के लिए दो जेसीबी लगाए गए हैं।

 

Social Media Share