गोपेश्वर में काग्रेस नेता हरक सिंह रावत द्वारा जन सम्पर्क चुनाव प्रचार के दौरान गोपीनाथ मंदिर में दर्शन किये।

उत्तराखंड राजनीति

हर वर्ग की हितेषी है कांग्रेस- हरक सिंह रावत

गोपेश्वर : गोपेश्वर बाजार में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने जन सम्पर्क कर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग के व्यक्तियों को साथ लेकर कार्य करती है । युवा व्यापारी महिलाए सभी विकास की धुरी है जिनकी अनदेखी नही की जा सकती । उन्होंने कहा कि राजेंद्र भंडारी ने निज स्वार्थ को कांग्रेस छोड़ी जिससे उन्हे अपनी विधायकी गवानी पड़ी जो क्षेत्र की जनता से धोखा है । उन्होंने कहा भाजपा शासनकाल में बेरोजगारी चरम पर है महिलाओ के प्रति अपराध बढ़े है महंगाई तेजी से बढ़ रही है । प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि राजेंद्र भंडारी के भाजपा में जाने से उपचुनाव थोपा गया। बद्रीनाथ की जनता ने राजेंद्र भंडारी को पांच साल के लिए विधायक चुना ।बद्रीनाथ की जनता को भाजपा को सबक सिखाना होगा जिससे प्रदेश में एक संदेश जाए और अच्छी परम्परा का सृजन होगा जिससे प्रदेश का हित होगा।

बद्रीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को विजयी बनाने की अपील की । जन सम्पर्क में संदीप पटवाल सूरज सैलानी गिरिश आर्य मदन लोहान लक्षमण बिष्ट संदीेप झिंकवान भगत कनियाल धीरेन्द्र गडोरिया आदि नेकांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की ।

Social Media Share