उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट बसपा विधायक के निधन के कारण खाली थी, जबकि बदरीनाथ सीट कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने से खाली हुई थी। आज इन दोनों सीटों के परिणाम घोषित हुए, जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
रिकाउंटिंग की मांग
मंगलौर सीट पर रिकाउंटिंग की चर्चा चल रही है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मंगलौर में काउंटिंग पूरी हो चुकी है। दूसरे प्रत्याशी की ओर से रिकाउंटिंग की एप्लीकेशन आई है। अब इस पर फैसला करना वहां के आरओ पर निर्भर है कि रिकाउंटिंग होगी या नहीं।
बदरीनाथ सीट- 15 वें चरण के मतगणना परिणाम
कांग्रेस लखपत बुटोला 27696
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 22601