सरकार गिराने की साजिश का मुद्दा कहां से आया? विधायक के बयान से प्रदेश की राजनीति में मचा हड़कंप

उत्तराखंड राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गिराने की साजिश का आरोप गंभीर है और इसकी जांच हर हाल में होनी चाहिए। यह आरोप कहां से आया, क्यों आया, इसकी सच्चाई सामने आनी जरूरी है।

भराड़ीसैंण विधानसभा में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के 500 करोड़ रुपये से प्रदेश की भाजपा सरकार को गिराने के बयान से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बयान को बेहद गंभीर बताया है और इसे सरकार गिराने की साजिश के रूप में देखा है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की हर स्थिति में जांच होनी चाहिए। निशंक की इस प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है। इस बीच, विपक्ष ने उमेश कुमार पर कटाक्ष करते हुए पूछा है कि धामी सरकार को गिराने की साजिश को लेकर उमेश कुमार इतने चिंतित क्यों हैं।

फिलहाल, इस मुद्दे पर राजनीतिक गलियारों में जोरदार चर्चा हो रही है। डॉ. निशंक ने कहा कि विधानसभा का सदन कोई आम जगह नहीं है कि वहां बिना प्रमाण के कुछ भी कहा जा सके। सदन की एक गरिमा होती है, और अगर यह बात कही गई है, तो इसमें कुछ सच्चाई जरूर होगी। इसलिए, इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।

चुनी सरकार को गिराने की कोशिश

प्रदेश की जनता को यह जानने का हक है कि सरकार गिराने की साजिश के पीछे आखिर कौन है? यह आरोप कहां से और क्यों आया? लोकतंत्र के लिए इससे बड़ी कोई खतरे की बात नहीं हो सकती कि एक चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले का पर्दाफाश होना चाहिए। चूंकि यह बयान विधानसभा में दिया गया है, इसलिए इसकी जांच जरूरी है।

मैंने बहुत जिम्मेदारी से इस सवाल को उठाया : उमेश कुमार

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने फेसबुक पर लिखा कि अगर आप 500 करोड़ में सरकार गिराने की साजिश के बारे में जानना चाहते हैं, तो सुनिए… आप क्या चाहते हैं? कि इस साजिश का पर्दाफाश करने वाला ही खतरे में पड़ जाए? मैं पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि अगर सरकार इस मामले की जांच करती है, तो कई लोगों के असली चेहरे सामने आ जाएंगे। जो लोग यह सोच रहे हैं कि उमेश कुमार को यह बात कैसे पता चली या क्या यह सिर्फ एक कल्पना है, तो उन्हें बता दूं कि मैंने इस मुद्दे को बहुत सोच-समझकर उठाया है।

Social Media Share