पांच युवक दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे। वे गंगा किनारे स्नान कर रहे थे, तभी उनमें से दो युवक तेज बहाव में फंस गए।
आज सुबह ऋषिकेश में दिल्ली से आए दो युवक गंगा के तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने खोज अभियान शुरू किया, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के पांच युवक – आकाश (पुत्र इन्दरपाल), संदीप (पुत्र गणेश), सचिन (पुत्र राम तीरथ) निवासी कल्याण कैंप, राजीव चौधरी (पुत्र सुभाष चंद) निवासी साकेत, और महेश (पुत्र डाल चंद) निवासी शक्ति विहार मीठापुर – ऋषिकेश घूमने आए थे। सुबह सभी युवक…
इस दौरान आकाश (23) और संदीप (23) नहाते समय अचानक गंगा के तेज बहाव में बह गए। वे इतनी तेजी से बह गए कि बाकी युवक कुछ समझ ही नहीं पाए और दोनों आंखों से ओझल हो गए। युवकों ने तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ ने उनकी तलाश शुरू कर दी।