जसपुर में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी, दिलशाद, के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक अपराधी, दिलशाद, के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। 14 सितंबर को जसपुर में हुई सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को इसी अपराधी ने अंजाम दिया था।
पुलिस ने घायल दिलशाद को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
बिजनौर के थाना रेहड़ में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले जसपुर के वार्ड नंबर 6 के निवासी संजीव कुमार से जेनेसिस तिराहे पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लूट की। बदमाश 25 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। संजीव अपने बेटे अक्षय के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की खोज में जुटी हुई है।