ऐतिहासिक ग्राम सभा धारकोट में भू -माफिया व जमीन की खरीद फरोख्त पर पूर्णतः प्रतिबंध है
ग्राम सभा धारकोट धरमंडल टिहरी गढ़वाल में लगे भू कानून के बड़े-बड़े बोर्ड
ग्राम पंचायत में लिया गया फैसला
भू माफिया या भू-बिचौलिया ग्राम सभा के दायरे की भूमि का सौदा करते हुए पकड़े गए तो पंचायत द्वारा दंडनीय कार्रवाई की जाएगी .
हैरी नेगी ने कहा कि ऐतिहासिक ग्राम सभा धारकोट भू – कानून / मूल निवास व अपनी संस्कृति रीति रिवाज बोली भाषा बचाने के लिए हमेशा एकजुट है ।
साथ ही श्री अजीत नेगी श्री धनवीर नेगी का कहने पर पंचायत में एक और मुख्य बिंदु पर सभी लोग सहमत हुए कि कोई भी कबाड़वाला, फेरीवाला और बाहरी व्यक्ति का बिना वेरिफिकेशन के गांव में प्रवेश प्रतिबंधति है।”
श्री प्रवीन नेगी, श्री विजयपाल सिंह नेगी, श्री नरेंद्र सिंह नेगी वह समस्त ग्राम वासियों का कहना है सभी प्रकृतिविद तथा संस्कृति प्रेमी अपनी बोली भाषा को संजोयो रखने वाले यात्रियों का ग्रामवासी तहे दिल से स्वागत करते हैं ।