विकासखंड कालसी के सुपोऊ गांव में आयोजित गोष्ठी में ग्राम विकास एवं पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने कहा कि सरकार पलायन को रोकने के लिए ग्रामीण अंचलों में विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। किसानों के लिए बीज, मुफ्त खाद व बागवानी के क्षेत्रों में अनेकों योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित कर रही है। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रही है।
गोष्ठी में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्राम प्रधान पूनम देवी ने पजिटीलानी-चंदोऊ-किशोऊ मोटरमार्ग से सुपोऊ गांव तक लंबित सड़क निर्माण और गांव में पेयजल समस्या के समाधान की मांग रखी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने की भी बात कही।
खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का योजनाबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। साथ ही, महिलाओं के लिए ग्रामीण स्तर पर रोजगार के नए अवसर तलाशने के प्रयास भी किए जाएंगे।
इस अवसर पर पलायन आयोग के सदस्य रामेश्वर प्रसाद पैन्यूली, शोध अधिकारी जीपी चंदानी, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, ज्ञान सिंह चौहान, किरण शर्मा, हुकम सिंह तोमर, रविना तोमर, शर्मीला पंवार, बनीता तोमर समेत कई लोग मौजूद रहे।