“मौसम खराबी के चलते पिथौरागढ़-अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती परीक्षा टली”
भारी बारिश के कारण 28 फरवरी को पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में होने वाली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि 28 फरवरी के अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 6 मार्च 2025 को होगी, जबकि अन्य परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। इसी तरह, अल्मोड़ा में भी मौसम खराब होने के कारण भर्ती परीक्षा टाल दी गई है। एसएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि अब यह परीक्षा 7 मार्च को आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई है।
