गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन फैटी लीवर की समस्या के कारण डिलीवरी में मुश्किलें और खतरा बना हुआ था।
उत्तरकाशी जिला अस्पताल से एक गर्भवती महिला को बेहतर इलाज के लिए हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। सीएमएस डॉ. पी.एस. पोखरियाल ने बताया कि 26 वर्षीय वर्षा, पत्नी सुरेश, को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन फैटी लीवर की समस्या के कारण डिलीवरी में जटिलताएँ और खतरा बना हुआ था।
ऐसे में गर्भवती का इलाज बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए हेली सेवा से उसे रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि गर्भवती एम्स पहुंच गई है।